फर्जी क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील


हापुड़। जनपद में फर्जी व अवैध क्लीनिकों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में एक टीम ने रफीकनगर में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एक क्लीनिक के अवैध तरीके से संचालित होने की शिकायत पर उसे सील लगाने की कार्रवाई की गई।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर प्रवीन शर्मा ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी के निर्देश पर इन दिनों अवैध क्लीनिक संचालकों को नोटिस और सील करने की कार्रवाई की जा रही है। मोहल्ला रफीकनगर में एक मकान में पिछले काफी समय से क्लीनिक संचालित हो रहा था। इस बात की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी कि क्लीनिक अवैध तरीके से संचालित हैं। ना तो क्लीनिक का स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण है और न ही वहां बैठने वाले चिकित्सक के पास कोई भी डिग्री है। इस बात की जांच करने के लिए मंगलवार को वह अपनी टीम के साथ मोहल्ले में पहुंचे और मौके पर पहुंचकर कागजात दिखाने के लिए कहा गया।

Exit mobile version