
हापुड़। जनपद में चल रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्यवाही सिम्भावली पुलिस बल के सहयोग से 5 प्रकरणो में 23 हजार वर्गमीटर की अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।
इस कार्यवाही में मोहम्मद मेहराज द्वारा एन0एच0-09 ग्राम खुडलिया फरीदपुर में लगभग 3000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग, हरेन्द्र सिंह व नदीम द्वारा खसरा सं0 37. एन0एच0-09 मोहम्मदपुर खुडलिया सिम्भावली मिल के पास लगभग 10000 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग, फुरकान द्वारा एन0एच0-09, ग्राम पैठ निकट हसूपुर मोड, बक्सर में लगभग 5000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग, मोहम्मद असलम व मोहम्मद आरिफ द्वारा ग्राम बैट बक्सर एन0एच0-09 पर लगभग 3000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग, तययूब द्वारा गंगाधर बक्सर एन0एच0-09, सिम्भावली पर लगभग 2500 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियन्ता मोहम्मद हारून व सुभाषचन्द चौबे व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।
सचिव, हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण प्रदीप कुमार द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध कालोनी / विकास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।