प्राधिकरण ने फिर चलाया योगी बुल्डोजर, 23 हजार वर्गमीटर की पांच अवैध प्लाटिंग की ध्वस्त,मचा हड़कंप
हापुड़। जनपद में चल रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्यवाही सिम्भावली पुलिस बल के सहयोग से 5 प्रकरणो में 23 हजार वर्गमीटर की अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।
इस कार्यवाही में मोहम्मद मेहराज द्वारा एन0एच0-09 ग्राम खुडलिया फरीदपुर में लगभग 3000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग, हरेन्द्र सिंह व नदीम द्वारा खसरा सं0 37. एन0एच0-09 मोहम्मदपुर खुडलिया सिम्भावली मिल के पास लगभग 10000 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग, फुरकान द्वारा एन0एच0-09, ग्राम पैठ निकट हसूपुर मोड, बक्सर में लगभग 5000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग, मोहम्मद असलम व मोहम्मद आरिफ द्वारा ग्राम बैट बक्सर एन0एच0-09 पर लगभग 3000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग, तययूब द्वारा गंगाधर बक्सर एन0एच0-09, सिम्भावली पर लगभग 2500 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियन्ता मोहम्मद हारून व सुभाषचन्द चौबे व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।
सचिव, हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण प्रदीप कुमार द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध कालोनी / विकास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।