परिचालक व अन्य रोडवेज कर्मियों पर लगाया प्रताडि़त करने का आरोप

हापुड़। चार दिन पहले बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे मिले रोडवेज कर्मी के शव के मामले में पुत्र ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सात कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक रोडवेज कर्मचारी जय कौशिक के पुत्र प्रशांत कुमार कौशिक ने बताया कि 14 जनवरी को थाना बाबूगढ़ पुलिस ने फोन कर सूचना दी कि उसके पिता का शव कुचेसर चौपला स्याना मार्ग के निकट नए बाईपास के किनारे पड़ा है।

पिता द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करना बताया गया था। जिसके बाद वह जिला अस्पताल हापुड़ में बने पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे थे। पिता के पास से दो सुसाइड नोट बरामद हुए थे जिसमें उन्होंने गढ़ डिपो में कार्यरत सहायक क्षेत्रीय अधिकारी रंजीत सिंह, एसएसआई, टाइम कीपर, संविदा परिचालक राजाराम, संविदा परिचालक रोहित, स्थाई परिचालक विनीत शर्मा और एक बाबू पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Exit mobile version