
हापुड़।थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक महिला ने एक परिचित पर पति के जेल जाने के बाद मदद के नाम पर व शादी का झांसा देकर महिला से शारीरिक संबंध बनाकर अब उसकी बेटी पर गलत निगाह रख रहा है। मामलें की शिकायत थाने में की गई है।
पिलखुवा के मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसका पति आपराधिक प्रवृत्ति का है, जो आए-दिन किसी न किसी आरोप में जेल जाता रहता है। जिसके कारण परिवार का पालन-पोषण करने के लिए वह फैक्टरियों में नौकरी करने लगी। इसी बीच उसकी मुलाकात एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति से हुई।
करीब छह साल पहले उसने महिला के पति की जमानत और आर्थिक मद्द करने का आश्वासन दिया था। तभी से वह उसके साथ रहकर शादी करने का झांसा देते हुए संबंध बनाता आ रहा है। अब वह शादी करने से इन्कार करने के साथ उसकी बेटी पर गलत नजर रखता है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता आरोपी के साथ की सालों से लिव इन रिलेशन में रह रही हैं। मामले की जांच की जा रही है।

