हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर स्थित नवभारत इंटर कॉलेज में कार्यरत शिक्षक राजकुमार की पत्नी से फोन पर उसका पति का दोस्त बताकर 49 हजार रुपये की ठगी कर ली। शिक्षक ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मूलरूप से जिला आजमगढ़ निवासी राजकुमार ने बताया कि छह अगस्त 2022 को उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया था। कॉल शिक्षक की पत्नी ने रिसीव किया था। कॉल करने वाले आरोपी ने पत्नी को उसके पति का मित्र बताया और उसने अपनी परिवार के सदस्य के अस्पताल में भर्ती होने की बात कही। आरोपी ने बताया कि इलाज के लिए उसक कुछ रुपयों की आवश्यकता है। आरोपित के झांसे में आकर पीडि़त की पत्नी ने उसके मोबाइल फोन से एक एप के जरिए आरोपी द्वारा बताए गए खाते में 49 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।