मुरादनगर। नौकरी का झांसा देकर होटल में युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
पुलिस ने आरोपी आशीष निवासी शाहजहांपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिला हरदोई की एक युवती अपने एक रिश्तेदार के साथ मुरादनगर की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। युवक ने नौकरी दिलाने के लिए युवती को झांसा दिया था। आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने युवती को एक होटल में बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को जान से मारने की धमकी दी। एसीपी निमिष पाटिल का कहना है कि दोनों दूर के रिश्तेदार हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।