हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर एक बार फिर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार सवार एक महिला सहित तीन बच्चें घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गढ़ से दिल्ली की तरफ बुधवार सुबह जा रही एक मारुति ब्रेजा कार गढ़ से दिल्ली की तरफ तेज रफ्तार से जा रही थी।
बाबूगढ़ के पास नये बाईपास के निकट रसूलपुर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराईं। दुर्घटना होते ही कार से चीख-पुकार की आवाज आने लगी। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह सैनी ने मौकें पर पहुंच घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया और कार को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में एक ही परिवार की महिला मेहरूनिशा(55), दो बच्चे मुसरा (11), शहरीन(15) घायल हो गए थे।