हापुड़। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा को निकाय चुनाव में जीत दिलाकर इतिहास रचा जाएगा। इसके लिए पार्टी सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएगी।
प्रदेशाध्यक्ष यहां हापुड़ में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि
निकाय चुनाव का दौर शुरू हो चुका है। आरक्षण का अंतिम प्रकाशन घोषित हो चुका है। निकाय चुनाव पर आरक्षण को लेकर आपत्ति लगाना अधिकार है। किसी को कोई आपत्ति है तो उसको सरकार सुनेगी।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के पार्षद या सभासद का चयन जिला स्तर पर व चेयरमैन या मेयर लखनऊ संगठन का स्तर करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में जहां अल्पसंख्यक सीट के दावेदार मौजूद हैं। उनको ‘चुनाव में पूरा मौका दिया जाएगा। उप चुनाव में पार्टी स्तर पर हारी हुई दोनों सीटों का मंथन होगा। कहां क्या कमी रही, इसका पूरा परीक्षण किया जाएगा, जिससे आगामी चुनाव में कोई नुकसान न उठाना पड़ा।