निकाय चुनाव के चलते डिजिटल प्लेटफार्म चुनावी दंगल से सजा
पिलखुवा। नगर पालिका चुनाव में शह-मात की बिसात बिछ गई है। सभी प्रमुख दलों ने चुनावी रण-क्षेत्र में लड़ाकों को उतार दिया है। चुनावी डुगडुगी बजाते हुए अनेक दलों के प्रत्याशी समाज के सभी वर्गों को अपनी-अपनी और आकर्षित करने में जुटे हुए हैं।
इस समय इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित पोस्ट को प्रत्याशी अपनी जीत का जरिया समझते हैं, लेकिन यह पोस्ट लोगों के लिए चुनावी मनोरंजन साबित हो रही है।
चुनाव आयोग की पाबंदी के चलते बेशक प्रत्याशी भीड़-भाड़ के साथ मतदाताओं की चौखट पर न पहुंच रहे हो, लेकिन डिजिटल प्लेटफार्म चुनावी दंगल से सजा हुआ नजर आ रहा है। प्रत्याशियों ने मोबाइल फोन और इंटरनेट के जरिए दो-दो हाथ करने शुरू कर दिए हैं।
इस समय इंटरनेट मीडिया पर सभी प्रत्याशियों के सेवक अपने लुभावने वादों के साथ उनकी पोस्ट डाल रहे हैं और मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। इस समय नगर के अधिकतर मतदाताओं के मोबाइल पर लगभग सभी प्रत्याशियों की पोस्ट आती है, जिनमें कुछ मतदाता रूचि लेते हैं तो कुछ नहीं।
समर्थकों के साथ प्रत्याशी व्हाट्सअप ग्रुप और फेसबुक पर मजबूत दावेदारी के नाम पर ग्रुप बनाकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं।
5 Comments