नाबालिग ने लगाया रेप का आरोप, आरोपी के परिजनों पर घर में घुसकर पिटाई का आरोप, एफआईआर दर्ज

नाबालिग ने लगाया रेप का आरोप, आरोपी के परिजनों पर घर में घुसकर पिटाई का आरोप, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक नाबालिग के परिजनों ने पड़ोसी पर रेप का आरोप लगाया, जबकि आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के परिजनों पर घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

सिम्भावली के गांव निवासी महिला ने बताया कि गांव के ही युवक पर घेर में जाने के दौरान रास्ते में उसकी 14 साल की बेटी को रोक कर छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा
रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। इसी दौरान युवक के पिता ने थाने में तहरीर दी है। पीड़िता का कहना है कि शनिवार की दोपहर उसका बेटा घर पर अकेला था, इसी बीच गांव के ही तीन लोग वहां पहुंच गए, जिन्होंने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

आरोपियों के हमले से गंभीर रूप से घायल होकर उनका बेटा बेहोश हो गया।
परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। मारपीट के बाद घायल युवक की मेरठ के अस्पताल में हालत चिंता जनक बनी है।

Exit mobile version