गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष हरि कुमार ने बताया कि 9 मार्च को बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें उल्लेख किया था कि गढ़ नगर का एक मोहल्ला निवासी युवक प्रिंस उसकी 15 वर्षीय बेटी को घर से बहकाकर अपने साथ लेकर चला गया था।
पुलिस द्वारा तलाश करने पर किशोरी को गढ़ नगर से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। वहीं प्रिंस को मंगलवार की सुबह गढ़ में स्याना रोड से गिरफ्तार किया गया है। जिसको न्यायालय में पेश किया गया है।