नशीला पर्दाथ सुंघाकर छात्रा का अपहरण कर बनाई थी वीडियो व फोटो,अब कर रहा है ब्लैकमेल

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में कालेज जाते समय एक छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका अपहरण कर उसकी अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिम्भावली के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी क्षेत्र के एक महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रही है। करीब तीन माह पहले कॉलेज जाने के दौरान रास्ते में नशीला पदार्थ सुंघाकर एक युवक ने बेहोशी की हालत में अपहरण कर लिया। जिसके बाद आरोपी ने अश्लील हरकत करते हुए उसकी फोटो और वीडियो भी बना लिया। किसी से शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी उसे छोड़कर भाग निकला। तभी से आरोपी उसकी बेटी को फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा। वहीं कुछ दिन पहले आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया, जिससे इन्कार करने पर एक बार फिर आरोपी ने फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version