दो मोबाइल टावरों से लाखों रूपयें की बैटरी चोरी


हापुड़।
थाना बाबूगढ़ और हापुड़ नगर कोतवाली में एक मोबाइल कंपनी के दो टावरों से चोरों ने लाखों रूपये कीमत की बैट्री चोरी कर ली। कंपनी की ओर से चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दर्ज कराए मुकदमे में कंपनी की ओर से अनस पुत्र मुबारक अली पीपी होल्डिंग्स मंगल पांडेय नगर मेरठ रिलायंस ने बताया है कि एक मोबाइल कंपनी का टावर गांव अट्टा कनिया फाटक के पास लगा हुआ है । जिस पर 19 अप्रैल 2024 की सुबह समय करीब साढ़े चार बजे कोशलाइट की चार बैटरी चोरों द्वारा चोरी कर ली गई । जिसकी सूचना डायल 112 पर दी गई । इस संबंध में उसकी सूचना दर्ज करने की कृपा करें।
वही थाना कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में राहुल त्यागी पुत्र सलेक चंद त्यागी पीपी होल्डिंग्स मंगल पांडे नगर मेरठ
ने बताया है कि एक मोबाइल कंपनी का टावर गांव अच्छेजा के जंगलों में खेत के किनारे पर लगा हुआ है। 17 अप्रैल 24 को रात्रि में 2 बजे बैटरी चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी ।

Exit mobile version