दो बाइक की हुई टक्कर में पिता की मौत, बेटे सहित दो घायल

दो बाइक की हुई टक्कर में पिता की मौत, बेटे सहित दो घायल

, हापुड़।

थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में दो बाईकों की आमने सामने की हुई जबरदस्त टक्कर में पिता की मौत हो गई, जबकि बाइकसवार पुत्र सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ कस्बा निवासी यूनुस (60) अपने बेटे गुलजार कुरैशी के साथ बाइक पर सवार होकर शेरपुर से बाग की तरफ जा रहे थे, तभी
शेरपुर-सुलेला मार्ग पर शेरपुर निवासी जमरूदीन की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में यूनुस की मौके पर ही मौत हो गई। उनका बेटा गुलजार और दूसरी बाइक के सवार जमरूदीन घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

सीओ गढ़ वरुण मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version