हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला रेलवे रोड पर चोरों ने देवनंदनी असपताल के स्टाफ नर्स के घर धावा बोलकर लाखों रूपये के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार बाबूगुढ़ के कुचेसर रोड़ चौपला निवासी रिंकू पाल अपने परिवार पत्नी सुषमा पाल पुत्र भविष्य के साथ रह रहे हैं।
रिंकू पाल देव नंदिनी अस्पताल हापुड़ में स्टाफ नर्स के रूप में रात्रि की ड्यूटी कर रहे हैं व पत्नी सुषमा पाल पोटा कबूलपुर सीएससी बुलंदशहर में तैनात है बच्चे स्कूल व पत्नी ड्यूटी चली गई दोपहर रिंकू घर के मेन गेट पर ताला लगाकर बिजली का बिल जमा करने चला गया और 20 मिनट बाद वापस आया तो ताला टूटा देख होश उड़ गए और अंदर जाकर देखा तो चोर 45000 नगद ,दो अंगूठी सोने की, एक कंठी गले की एक लॉकेट चोर ताला तोड़कर चुरा कर ले गए पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना सूचना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और चोरों की तलाश में लग गईः