दिल्ली से आए एक युवक की कार का शीशा तोड़कर उड़ाएं पर्स व नगदी


हापुड़(अमित मुन्ना)।
दिल्ली से कार द्वारा बाबूगढ़ आए एक युवक की कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने उसमें रखा पर्स व 63 हजार रूपयें चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के नरेला निवासी विपिन्न कुमार का हापुड़ के बाबूगढ़ में कुछ कार्य था,जिस कारण वह अपनी कार से बाबूगढ़ आया था और कार खड़ी कर चला गया।
थोड़ी देर बाद जब वह वापस लौटा,तो देखा गाड़ी का शीशा टूटा हुआ हैं। जिसमें से बदमाशों ने पर्स, एटीएम तथा 15 हजार रुपए चोरी कर लिए ।
थानें में तहरीर देते हुए पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने एटीएम की मदद से विपिन के बैंक खाते से 48 हजार रुपए भी उड़ा लिए। पुलिस ने पीड़ित को जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Exit mobile version