दहेजहत्या की एफआईआर दर्ज

दहेजहत्या की एफआईआर दर्ज

हापुड़।

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मायकेवालों की तहरीर पर दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के भीमनगर निवासी अश्वनी ने बताया कि उनकी बहन रीतू उर्फ गुड़िया की शादी 23 जून 2023 को पिलखुवा निवासी तरुण के साथ हुई थी। परिवार वालो ने दान दहेज देते हुये करीब 10 लाख रूपये खर्च किये थे। लेकिन रीतू का पति तरूण, ससुर तुलसी, सास लीलावती, जेठ संदीप व सोनू, जेठानी सुषमा तथा देवर राहुल और नन्द आशा व अंजली ने दहेज में कार व दो लाख रूपये की मांग करते हुए उत्पीड़न करते थे, जिससे परेशान होकर बहन ने 29 जनवरी को फांसी लगाकर सोसाइड कर लिया था। पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज ना होने पर कोर्ट में केस दायर किया था।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version