थाना प्रभारी ने ग्राम चौकीदारों को वितरित की टार्च व लाल साफा, चौकीदारों की भूमिका महत्वपूर्ण – विजय गुप्ता
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हाफिजपुर पुलिस ने क्षेत्र के समस्त चौकीदारों को थानें में बुलाकर उन्हें टार्च व लाल साफा करते हुएज्ञ चौकीदारों को उनके कर्तव्यों का बोध कराते हुए अराजक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता ने कहा कि गांव के चौकीदारों की भूमिकाह महत्वपूर्ण होती है। चौकीदारों को गांव के असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने की जरूरत है।
उन्होंने सभी ग्राम चौकीदारों एवं उनके हल्का, बीट प्रभारी, थाने की सरकारी गाड़ी के चालक, आदि को सम्मलित करते हुए सुचना आदान प्रदान हेतु एक व्हाट्सप ग्रुप भी बनाया गया।