तैराकी विजेता व खेलो इंडिया की ब्रांज मैडलिस्ट रिया वर्मा को किया सम्मानित

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
इनरव्हील क्लब हापुड़ द्वारा डॉ पूनम ग्रोवर की अध्यक्षता में क्लब की सदस्यता सभा में तैराकी विजेता – यू पी स्टेट की गोल्ड मैडलिस्ट व खेलो इंडिया की ब्रांज मैडलिस्ट रिया वर्मा को सम्मानित किया गया। महिलाओं की खेलों में रूचि व प्रतिभागिता हमारा गौरव है।

हापुड़ गोपीपुरा की इस बेटी को सम्मानित करते पिता राजीव वर्मा की प्रेरणा व गुरु रुप परिश्रम को साधुवाद दिया। भविष्य में क्लब की ओर से सहयोग का मज़बूत इरादा रिया के चेहरे पर आत्मविश्वास से भरपूर कर गया।
इसी के साथ क्लब सदस्याओं द्वारा आज के ज्वलंत विषय मानसिक स्वास्थ्य. पर परिचर्चा में समाज में अपनी एक विशिष्ट भूमिका पर प्रकाश डाला गया। एकल परिवार, बच्चों की मांगों को ज़रूरत से अधिक महत्व देना, अपनी आकांक्षाओं को यूवा पीढ़ी पर थोपने की कोशिश, सहनशीलता की कमी, मोबाइल व टी वी के अत्यधिक उपयोग से मनःस्थिति प्रभावित हो रही है। अतः स्वाध्याय,मनन और धैर्य और संयम को कायम रखने के लिए मानव मान के साथ जीवन मूल्यों का संचार ज़रूरी है।
सभा पी डी सी विनोद गुप्ता जी के निवास रेलवे रोड पर आयोजित की गई।
सचिव श्वेता माहेश्वरी कोषाध्यक्ष डॉ वीना अग्रवाल के साथ शीला लोहिया,निशा, ममता गर्ग,शशी गुलाटी, सुषमा सिंह,हिना आहूजा, पूनम पाठक, पूनम आहूजा, कमलेश अग्रवाल, शिल्पी, प्रियंका,भारती, शुभांगी,मिलन,किरन क्लेयर तबस्सुम खान,भावना,कुषा गुप्ता, कामिनी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version