हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के नगर के मौहल्ला सेगेवाला खटिकान निवासी नन्हे का 4 वर्षीय बेटा गोविन्द बेड पर सोया हुआ था बेड़ के पास तुफान पंखा चलाया हुआ था। बुधवार की सुबह परिजन सोकर उठे तो देखा कि बच्चा बेड से नीचे पंखे से चिपटा हुआ है। पंखे में करंट से बेटे की मौत हो गई तो परिवार में कोहराम मच गया।