टोल माफी को लेकर भाकियू असली ने टोल प्लाजा पर किया धरना प्रदर्शन, किसान होनें का मांगा सबूत, तो आधे घंटें करवाया टोल फ्री

हापुड़।नेशनल हाईवें स्थित टोल प्लाजा पर टोल माफी को लेकर भाकियू असली के कार्यकत्ताओं ने टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन कर आधे घंटें तक टोल फ्री करवाया और किसान होनें का सबूत मांगनें पर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर क्षेत्र के नेशनल हाइवे 334 पर स्थित टोल प्लाजा पर किसानों के वाहनों को फ्री आनें जानें को कार्ड बने हुए हैं।
भाकियू असली के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने बताया कि किसानों की गाड़ियों के टोलफ्री होनें के कार्ड बने हुए है। जिसके बावजूद भी उनके वाहनों को फ्री नहीं जानें दिया जा रहा था,जब उन्होंने टोल मैनेजर से बात की ,तो उन्होंने सबूत मांगते हुए बतनमीजी की।

मामलें से क्षुब्ध होकर शुक्रवार को भाकियू असली के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने टोलटैक्स पर पहुंच हंगामा करते हुए धरना
प्रदर्शन किया और आंधे घंटे टोल फ्री करवाया।

Exit mobile version