झोपड़ी में निकला 15 फुट लम्बा अजगर, रेस्क्यू के दौरान कुएं में गिरा

हापुड़। 

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक जंगल में बनी एक झोपड़ी में 15 फुट लम्बा अजगर घुस आया। नाग को पकड़ने के लिए रेस्क्यू करते समय अजगर कुएं में जा गिरा। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने कुएं से निकाल जंगल में छोड़ दिया। 

जानकारी के अनुसार 

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बनखंडा निवासी राहुल कुमार चिममन की झोपड़ी पर 15 फीट लंबा अजगर निकलने से अफरा तफरी मच गई।

  मामले की सूचना ग्राम प्रधान सुरेश चंद ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच  पकड़ने के दौरान अजगर पास में बने  कुएं में गिर गया, जहां से वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा।

 वन विभाग की टीम रवि कुमार ने बताया कि 15 फीट लंबा अजगर वजन लगभग 70 किलो नाग प्रजाति का सांप है जिसको पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ा गया।

Exit mobile version