जेवरात व बर्तन चमकाने के बहाने ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, नगदी व सामान बरामद
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना कपूरपुर क्षेत्र में एक युवती के साथ हुई ठगी का खुलासा करते हुए पुलिस ने जेवरात व बर्तन चमकाने के बहाने ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर नगदी व सामान बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार धौलाना के ग्राम सिरोधन निवासी कविता ने बताया कि 15 जुलाई को वह अपने घर पर थी तभी उनके घर पर दो लोग आए। बर्तन तथा आभूषण साफ करने वाले पाउडर से बर्तन साफ करने की बात कहकर सोनें की चेन छीनकर फरार हो गए थे।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पुलिस ने छज्जूपुर गेट के पास से कैमिकल पदार्थों से जेवरात व बर्तन साफ करने के बहाने आभूषणों की ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों बिहार निवासी विक्की शाह, दीपक शाह, राजेश शाह, सदानंद शाह व करन कुमार को गिरफ्तार कर 21,500 रुपये, ठगी करने में प्रयुक्त सामान व दो बाईक बरामद की।
उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य लोगों को अपनी बातों में फंसाकर किसी न किसी बहाने से आभूषण लेकर रफूचक्कर हो जाते थे।