हापुड़ (रिशु सिंह)।
जिलें में अवैध खनन का सिलसिला रूकनें का नाम ही नहीं ले रहा है। मिलीभगत के चलते बेखौफ खनन माफिया धरती का सीना चीरकर डंपर भरकर अवैध खनन कर रहे हैं।
ऐसे ही एक मामला गढ़ रोड़ पर चल रहा है, जहां देहात क्षेत्र में नवज्योति कॉलोनी के पीछे जमकर अवैध खनन हो रहा है । पुलिस चौकी के सामने से बेख़ौफ़ डंपर भर भरकर डालें जा रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।