हापुड़ । जिलें के विभिन्न थानों पर दर्ज मुकदमों में लगातार काफी समय से फरार चल रहे 16 शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया। इन बदमाश पर 5 से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। अपील करते हुए कहा है कि कोई भी अपराधी दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी क्षेत्र से फरार चल रहे हैं। हालांकि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अथक प्रयास भी कर रही है। मगर अब एसपी अभिषेक वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थानों पर दर्ज (चिन्हित) मुकदमों में लगातार फरार चल रहे 16 शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु इनाम घोषित किया है।
इन पर किया गया इनाम घोषित
नईम, मुरादनगर जिला गाजियाबाद (इनाम-10, हजार)। वसीम, मुरादनगर जिला गाजियाबाद (इनाम- 10 हजार)। शाहिद उर्फ सईद, खुशहाल कॉलोनी थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ (इनाम 15 हजार)। जावेद निवासी सिखैडा थाना पिलखुवा, हापुड़। (इनाम 10 हजार)। जाहिद निवासी थाना मसूरी, गाजियाबाद (10 हजार)। सतीश चन्द्र निवासी कौंडरा थाना हसायन, हाथरस (इनाम 5 हजार)। सतवीर पंडित निवासी टांडा छपरौली गाजियाबाद (इनाम 5 हजार)। शकील निवासी राधना थाना किठौर, मेरठ (इनाम 5 हजार)। नीशू उर्फ करन निवासी सुनपुरा भोलारावल थाना ईकोटैक-3, गौतमबुद्धनगर (इनाम 25 हजार)।
सलमान निवासी वैट थाना सिम्भावली, हापुड़ (इनाम- 5 हजार)। भूरे निवासी सरूरपुर गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ (इनाम 5 हजार)। शहजाद उर्फ वलीउल्लाह निवासी मुस्तफा कॉलोनी थाना गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ (इनाम- 5 हजार)। अजय निवासी दिलावरपुर थाना पसियाना, पटियाला, पंजाब (इनाम 5 हजार)। अमान कुरैशी निवासी सौतेले वाली गली, मेरठ (इनाम 5 हजार)। सोनू उर्फ चैयरमैन निवासी ऊंचा सद्दीकनगर कोतवाली नगर, मेरठ (इनाम 5 हजार)। जाकिर निवासी कंचन पार्क 4 खम्भा गली कस्बा थाना लोनी, गाजियाबाद (इनाम- 5 हजार) है।
एसपी अभिषेक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि इनमें से किसी भी अपराधी के सम्बन्ध में किसी को कोई जानकारी प्राप्त होती है या किसी जगह पर दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को (जिला नियंत्रण कक्ष हापुड़ 9454405126, यूपी 112, 9044254829 और सोशल मीडिया सेल, हापुड़ 7839869724) पर दें। सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जायेगा।