जिलें के कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त स्कूल 13 व 14 नवम्बर को गंगा मेलें के चलते रहेगें बंद- बीएसए
हापुड़। कार्तिक गंगा मेलें के चलते डीएम के आदेश पर बीएसए ने आगामी 13 व 14 नवम्बर को जिलें के कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं।
बीएसए रितु तोमर ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले राजकीय गंगा मेले के कारण रास्तों पर भारी भीड़ के चलते विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं की सुरक्षा के चलते बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्त्रणाधीन संचालित कक्षा एक से आठ तक के समस्त विघालय 13 नवम्बर से 14 नवम्बर का अवकाश घोषित किया है।
उन्होंने जिलें के समस्त स्कूल संचालकों को दो दिन तक विघालय बंद रखने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि अवकाश के दिनों में कोई विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।