जमीन का झांसा देकर 30 लाख रुपये की ठगी

हापुड़। जमीन दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से बाबूगढ़ थाना क्षेत्र निवासी तीन आरोपियों ने 30 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। एसपी के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। दिल्ली स्थित एनएच-49 बी क्षेत्र स्थित पीतमपुरा के रहने वाले योगेश शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बनखंडा निवासी विपिन सिरोही, मोनू शर्मा और गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव इनायतपुर के रहने वाले मोनू शर्मा से हुई थी। इन लोगों ने पीडि़त को जमीन दिलाने का झांसा दिया था।

आरोपियों ने पीडि़त को कई किसानों की करीब 200 बीघा (कच्चा) जमीन दिखाई थी। पीडि़त को उक्त जमीन दिलवाने का झांसा देकर 30 लाख रुपये हड़प लिए। जमीन का बैनामा कराने के नाम पर पीडि़त को टरकाया जाता रहा। पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी। चौंकी और थाने स्तर पर कार्यवाही न होने के बाद पीडि़त ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मामले में थाना बाबूगढ़ में नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Exit mobile version