जबरन दुकान खाली करवानें से क्षुब्ध दुकानदार ने खाया जहर, हालत गंभीर

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र में दुकान का किराया ना देनें पर दुकान मालिक ने किराएदार का लाखों का माल सड़क पर रखकर दुकान में ताला लगा दिया। जिससे क्षुब्ध किराएदार दुकानदार दो दिन से धरनें पर बैठा था। न्याय ना मिलनें पर गुरुवार देर शाम जहरीली पदार्थ खा लिया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेलवें रोड़ पर एक व्यक्ति जोनी ने दुकान किराए पर लेकर साईकिल का काम कर रखा था। महीनों से किराया ना देनें पर दुकान मालिक
संजीव कुमार ने किराएदार दुकानदार का सामान बाहर कर दुकान में ताला लगा दिया था। जिसके विरोध में वह परिजनों के साथ धरने पर बैठा था।

गुरुवार को न्याय ना मिलनें से क्षुब्ध जोनी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने जोनी को देवनंदनी अस्पताल में भर्ती करवाया हो,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Exit mobile version