जन्माष्टमी पर श्रीराधाकृष्ण की वेशभूषा धारण करनें वालें बच्चें होगें सम्मानित-
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। श्री नगर सुधार समिति के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी पर धर्म के प्रचार व प्रसार के लिए बच्चों द्वारा श्री कृष्ण व राधा जी की वेश भूषा में प्रतियोगिता बच्चों ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । जिनको श्री नगर सुधार समिति द्वारा सम्मानित करा जायेगा। श्री नगर सुधार समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बेबी आरव, विराज, पिर्लव, पाखी, लव, काव्या, आरथव, दिव्यांश, अद्विक, अव्यांश, कान्हा, श्याम आरवी, परण्य, अनीयका, तन्मन्य, आरव,प्रख्यात, पारखी, चैतनय, आशमल, कार्तिक, आशी,छनक व माधव ने अपनी छवि से सभी मन मोह लिया व सभी ने सब बच्चों की बहुत प्रशंसा व उज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी।
इस कार्यक्रम के संजोयक सुमित अग्रवाल , मयंक सोलंकी , गौरव गोयल , संदीप भटनागर आदि रहे ।