जनपद हापुड़ में लंपी बीमारी से 246 गोवंश प्रभावित हैं,लंपी रोग के दृष्टिगत केवल नवीन गौशालाओं में ही छुट्टा जानवरों को किया जाए संरक्षित-अपर मुख्य सचिव

जनपद में भ्रमण शील रहकर लक्षण युक्त पशुओं का सैंपल करा कर भेजा जाए जांच के लिए प्रयोगशाला …. अपर मुख्य सचिव l

हापुड़ कलेक्ट्रेट सभागार में अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे व विशेष सचिव रामसहाय यादव की अध्यक्षता में लंपी रोग के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपर मुख्य सचिव ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से लक्षण युक्त पशुओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों से गौशालाओं का स्थलीय भ्रमण के विषय में जानकारी प्राप्त की। अपर मुख्य सचिव ने समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संचालित गौशालाओं में कोई भी छुट्टा जानवर संरक्षित नहीं किया जाएगा। केवल नई गौशाला जिनमें कोई भी पशु संरक्षित ना हो उन गौशालाओं में उन पशुओं को संरक्षित किया जाए। अपर मुख्य सचिव ने समस्त पशु चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में निरीक्षण के दौरान अगर किसी पशु पर लंपी रोग के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसका सैंपल कराकर प्रयोगशाला को भेजना सुनिश्चित करें। लंपी रोग को लेकर जनपद में कंट्रोल स्थापित किया गया है जिससे सूचना का आदान प्रदान सुगम रूप से हो सके l

लंपी रोग से बचाव के लिए पशुओं के टीकाकरण को लेकर अपर मुख्य सचिव ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लंपी रोग से संबंधित शासन को जो रिपोर्ट भेजी जा रही है उस रिपोर्ट की एक कॉपी विशेष सचिव को भी उपलब्ध करा दें। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों व पंचायत राज अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में प्रधानों के साथ बैठक कर इस रोग के संबंध में जागरूक करें एवं लक्षणों के पहचानने के उपरांत जनपद स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम को सूचना अवश्य दें। जिससे पशु का उचित उपचार हो सके। अपार मुख्य सचिव ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण शील रहें।

गोवंश की रक्षा करना हम सबका दायित्व है यह सितंबर का महीना बहुत महत्वपूर्ण है सर्दी आरंभ होते ही यह बीमारी कम हो जाएगी l गोवंश की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रभावी कार्यवाही की जाए l चोकर व विटामिनस का मिक्चर गांव में वितरित कराया जाए l
चोकर व विटामिंस का बैंक बना दें l तेजी से अभियान चलाकर इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है सरकार इस बीमारी को लेकर गंभीर है हर ब्लाक स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी व पशुधन प्रसार अधिकारी को प्रशिक्षण दिए जाएंगे हमें स्वास्थ्य पशुओं को भी बचाना है जनपद हापुड़ में इस बीमारी से 246 गोवंश प्रभावित हैं हर तहसील व ब्लॉक पर फ्लेक्सी लगवा दी जाए तथा पंपलेट बटवायें जाएं स्वयं सेवी संगठनों से अपील है कि वे पोषण युक्त फूड सप्लीमेंट एकत्र करने में सहयोग करें उन्होंने बताया कि इस एक महा में उतर भारत में कोई भी पशु मेला व पशु पेंट आयोजित नहीं की जाएगी क्योंकि माह सितंबर इस बीमारी के लिए संवेदनशील है l
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, सभी उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार, पंचायती राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह पर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा, समस्त खंड विकास अधिकारी, एवं समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version