हापुड़। बेसिक शिक्षा विभाग जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि जिलाधिकारीप्रेरणा शर्मा ने शिरकत कर बच्चों की हौसला अफजाई की। मैडम ने बच्चों को संदेश दिया कि इसी जज्बे को आगे भी कायम रखना है और प्रदेश और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यही बच्चे आगे जाकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगेऔर जो प्रथम स्थान पर नहीं रहे वहपुनः प्रयास करअगले वर्ष सफल होने का प्रयास करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कियाऔर खेलो इंडिया के माध्यम से प्रतिभाशाली बच्चों को आगे जाने का अवसर बताते हुए उन्हें प्रेरित किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उप्राचार्य उप्राचार्य ज्योत्सना दीक्षित द्वारा बच्चों को सफलता की बधाई दी गई। जिला स्तरीय खेलों के दोनों दिन लगभग 600 बच्चों ने प्रतिभा किया और विभिन्न इवेंट्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रथम स्थान पर चयनित बच्चों मंडल और प्रदेश स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। और आगे जाकर राष्ट्रीय व्हेन तराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे। दूसरे दिवस खेलों मेंजीआईसी प्राचार्य शैलेंद्र जी मौजूद रहे। खेलों के समापन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ।रितु तोमर द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं दी गई और अतिथियों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। जिला बयान शिक्षक मनप्रीत खैरा और ब्लॉक पीटीआई नेदूसरे दिन की इवेंट्स को समय से करते हुएसमस्त इवेंट्स के परिणाम को मंडल स्तर पर भेजने के लिए तैयारी की। खंड शिक्षा अधिकारी देशराज वत्स और मनोज गुप्ता द्वारा सभी बच्चों को मेंडेस प्रदान किए गए। कार्यक्रम मंच संचालन संजय शर्मा अंजू यादव द्वारा किया गया। वहीं शिक्षकों में संदीप सिरोही भरत शर्मा विपिन चौहान निलक्षी जय सरिता आस मोहम्मद मुकेशसुबोधमहत्वपूर्ण योगदान दिया।