जनपद में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, मंत्री व डीएम ने किया शहीदों के परिजनों को सम्मानित

हापुड़ । स्वतत्रंता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश दिनेश खटीक की अध्यक्षता में धूम धाम से मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस।

मंत्री दिनेश खटीक ने ग्राम रघुनाथपुर विकासखंड हापुड़ के अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीयगान का आयोजन किया गया। मंत्री व डीएम ने शहीद परिवारों के लोगों को शॉल उड़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मंत्री दिनेश , विधायक धौलाना धर्मेश तोमर, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, ब्लाक प्रमुख ममता तेवतिया व ग्राम प्रधान, जिलाधिकारी मेधा रूपम, उप जिलाधिकारी सदर दिग्विजय सिंह, खंड विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे l

स्वतत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य मंत्री ने श्रीमती ब्रह्मा देवी बालिका विद्यालय में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l

कार्यक्रम में हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आड़ती, नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, जिला अधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रमोद नागर, उप जिलाधिकारी सदर दिग्विजय सिंह, नोडल अधिकारी इला प्रकाश श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी, जिला विद्यालय निरीक्षक पी के उपाध्याय, बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता सहित जनपद अधिकारी उपस्थित थे l

उन्होंने कहा कि बहुत ही गौरव की बात है कि आज हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। सभी को आजादी एवं स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई। आज हम सभी को जिन महापुरूषों/अमर शहिदों की वजह से आज आजादी मिली है उसको हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा 75 सप्ताह पहले ही अमृत काल की घोषणा की गयी। सभी अपनी आजादी के महत्व को समझे चांहे वह किसी पद पर हो या देश के नागरिक हो वह अपनी जिम्मेदारियांे का पूर्ण ईमानदारी एवं सच्चाई के साथ अपने दायित्वों को निर्वहन करें। शासन की नीतियों एवं संचालित कल्याणकारी योजनाओं को हर गरीब तक पहुॅचाने का कार्य करें। अन्याय के लिए लड़ने का कार्य करें। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार भारत को समृद्ध भारत/सफल भारत एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना योगदान दें। मंत्री ने राष्ट्रीय तिरंगा के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि सभी अपने घरों पर तिरंगा तो लहराये और अपने हृदय में धारण करें। सभी आज शपथ ले कि अपने कार्यों को पूर्ण ईमानदारी एवं लगन के साथ करेंगे।

जिलाधिकारी मेधा रूपम में कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया और देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाये जाने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि हम सभी बेहद सौभाग्यशाली हैं कि इस अमृत महोत्सव वर्ष पर आज हमें देश को, उसके वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को एवं स्वतंत्रता पश्चात उन महान विभूतियों को नमन करने का अवसर मिला है, जिन्होंने अपनी अर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन और राष्ट्रप्रेम से देश को आज इस उच्च स्तर पर लाकर खड़ा किया है जहॉ हम अपनी राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता, गौरवशाली सामरिक क्षमताओं के साथ वैश्विक शांतिदूत के रूप में अपने आपको अन्राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी पाते है।

उन्होंने कहा कि हम सभी शासकीय कर्मचारी इस अमृत काल में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर अपने लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करेंगे। इस अवसर पर जिला अधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कार व मिष्ठान वितरित किया तथा जिलाधिकारी में अपर जिला अधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया और कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला अधिकारी को हर्ष कुमार ग्राम मुबारकपुर थाना हाफिजपुर जिला अधिकारी का चित्र बनाकर उनको भेंट किया साथ ही जिलाधिकारी ने शहीद परिवार के सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर वह प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी श्रद्धा शांडिल्य कलेक्ट्रेट प्रभारी अरविंद द्विवेदी वह कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

Exit mobile version