जनपद में तीन जेई केस चिंता का विषय-जिलाधिकारी, आबादी से पांच किमी. की दूरी पर हो सूअरबाड़ें,85 स्थानों पर हुई फॉगिंग


हापुड़(अमित मुन्ना)।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई विशेष संचारी रोग अभियान प्रथम चार दिनों की गतिविधियों / क्रियाकलापों की समीक्षा बैठक l
जिलाधिकारी अनुज सिंह वह मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में विषय संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा कर रहे थे ।
बैठक में मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया ग्राम विकास विभाग द्वारा 85 स्थानों पर फागिंग व नालियों की सफाई की जा रहे हैं सूअर पालकों को स्थापित करने का कार्य अभी नहीं हो पाया है जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे जनपद में जेई के 3 प्रकरण पाए गए हैं जो की चिंता का विषय है प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि जेई का टीकाकरण किया जाएगा जिसके लिए अंतर विभागीय समन्वय से कार्य किया जा रहा है l जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सैंपलिंग का कार्य निरंतर किया जाता रहे यदि घर के पास नालों में गंदगी है जिला पंचायत राज अधिकारी उन घरों पर विशेष फोकस कर संबंधित से सफाई कार्य कराएं स्वास्थ्य विभाग आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें l दस्तक अभियान के अंतर्गत पंपलेट डिजाइन करके जनता के बीच बटवा दें प्रधानों और कोटेदारों के पास सूचना हो की बुखार होने पर कहां संपर्क करें जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम सभा की बैठकों में लोगों को जागरूक करें और बरसात के उपरांत अगले ही दिन बृहद साफ सफाई विशेष अभियान चलाएं सभी नालों की सफाई आवश्यक है एंटी लारवा स्प्रे जरूर करवाएं सभी रेहड़ी पटरी वालों के पास डस्टबिन जरूर उपलब्ध हो रोड के किनारे क्लीनिंग कलेक्शन पॉइंट ना बनाए जाए उनके स्थान पर कूड़ा गाड़ी खड़ी करवा दें l
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सूअर पालकों को जागरूक करें कि वह सूअर बाड़ो को आबादी से 5 किलोमीटर की दूरी पर ले जाएं और बाड़ो में जाली लगी हो।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि व आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की मॉनिटरिंग आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा कराते रहें l विटामिन सी व डी ड्रॉप्स लाल व पीली श्रेणी के बच्चों को पिलाते रहे खाद्यान्न वितरण भी बच्चों को 100% होना चाहिए ।
बैठक के अंत में जिला अधिकारी ने विशेष जोर देते हुए कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्धारित समय पर खुलने चाहिए ओपीडी समय से संचालित की जाए l कन्या सुमंगला योजना के आवेदन व आयुष्मान कार्ड योजना में प्रगति लाएं बैठक में डिप्टी सीएमओ परवीन शर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

Exit mobile version