जनपद में अवैध निर्माण नहीं होंगा बर्दाश्त , ध्वस्त होगें अवैध निर्माण व कालोनियों को करेगा ध्वस्त:वीसी डॉ.नीतिन गौड़, जानें कब कब और कहां कहां चलेगा अभियान


-जनपद की तीनों तहसील क्षेत्र में चलेगा अभियान
-सरकार को अवैध निर्माण होने से प्रतिमाह लाखों के राजस्व की हानि
-अवैध कालोनियों से अधिकृत कालोनियों की बिक्री पर प्रभाव पड़ रहा है
हापुड़-
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा जनपद की तीनों तहसील क्षेत्र में
अवैध निर्माण व कालोनियों को ध्वस्त करने व सील करने को जनवरी माह में
अभियान चलाने जा रहा है। जिसे सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा
व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को पत्र सौंपकर पुलिस बल उपलब्ध कराने की
मांग की है।
           आपको बता दें,कि जिले के शहरी क्षेत्र में भवन,गोदाम,दुकान
फैक्ट्री आदि का निर्माण कराने के लिए हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण से
नक्शा पास कराना होता है। इसकी जानकारी होने के बावजूद भी प्राधिकरण से
लोग व्यवसायिक व आवासीय भवनों का नक्शा पास नहीं कराया जा रहा है।
          जनपद के हापुड़ शहरी क्षेत्र में लोगों द्वारा एचपीडीए से बिना
नक्शा स्वीकृत कराये अवैध निर्माण कराये जा रहे है। जिससे प्राधिकरण को
प्रतिमाह लाखों के राजस्व की हानि हो रही है। लोगों द्वारा अवैध
निर्माणों की शिकायत प्राधिकरण उपाध्यक्ष से की जा रही है। प्राधिकरण
द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर अवैध निर्माण व प्लाटिंग को ध्वस्त कराया
गया है।
          एचपीडीए उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ ने बताया कि जनपद अवैध
निर्माण व प्लाटिंग करने वाले लोगों को नोटिस जारी किये गये थे,कि वह
प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराकर निर्माण व प्लाटिंग करें। इसके बावजूद
भी लोगों ने प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराया। ऐसे अवैध निर्माण व
कालोनी ध्वस्तीकरण व सील करने को जनवरी माह ध्वस्तीकरण व सीलिंग अभियान
चला रहा है। जिसे शांतिपूर्ण चलाने के लिए पुलिस बल की आवश्यकता होगा।
इसलिए जिलाधिकारी प्रेरणा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को पत्र सौंपकर
पुलिस बल के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी व नामित मजिस्ट्रेट उपलब्ध कराने
की मांग की है।
    उन्होंने कहा कि जिले में अवैध कालोनियों में भूमि के रेट कम होने के
कारण अधिकृत कालोनियों की बिक्री पर भी प्रभाव पड़ रहा है। जिले में काफी
संख्या अवैध कालोनियों काटे जाने की भी शिकायतें मिल रही है।
—————
कब-बक चलेगा ध्वस्तीकरण व सीलिंग अभियान
     तिथि                 विकास  क्षेत्र
12 जनवरी          कोतवाली एवं हाफिजपुर
15 जनवरी           हापुड़ देहात क्षेत्र
16 जनवरी           पिलखुवा विकास क्षेत्र
19 जनवरी           गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र
22 जनवरी           हापुड़ कोतवाली क्षेत्र
23 जनवरी           बाबूगढ़ विकास क्षेत्र
30 जनवरी           सिंभावली विकास क्षेत्र
—————————–

Exit mobile version