जनपद के सात शिवालयों में श्रावण माह में उपलब्ध रहेगा गंगाजल


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शिवमन्दिरों पर जलाभिषेक
कोविड-19 के संक्रमण की सम्भावित तृतीय लहर के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश कॉवड़ आयोजन समिति द्वारा जनहित को देखते हुए कांवड़ यात्रा को स्थगित किया गया है।
डीएम अनुज सिंह ने बताया कि श्रावण शिवरात्रि के धार्मिक महत्व एवं गत वर्षों से उक्त तिथि तथा श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को शिवमन्दिरों पर जलाभिषेक हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एवं कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु यह आवश्यक है कि श्रद्धालुओं को जागरूक करते हुए भीड़ एकत्र न हो, इसके लिए प्रोत्साहित किया जाये एवं धार्मिक आस्था के दृष्टिगत उपरोक्त सभी शिवमन्दिरों पर गंगा जल की भी व्यवस्था करायी जाये, जिससे श्रद्धालुओं को मन्दिर पर ही गंगाजल उपलब्ध होने के कारण, जनसमूह के रूप में यात्रा करने, एक स्थान पर एकत्र होने से बचने हेतु प्रोत्साहित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि मन्दिरों पर गंगाजल की व्यवस्था गढ़मुक्तेश्वर के नक्का कुंआ शिवमन्दिर,हापुड़ के
ग्राम सबली में शिवमन्दिर ,ग्राम छपकौली शिवमन्दिर , धौलाना के ग्राम दहपा स्थित शिवमन्दिर, ग्राम सपनावत तहसील धौलाना स्थित शिवमन्दिर, ग्राम कल्याणपुर तहसील गढ़मुक्तेश्वर स्थित शिवमन्दिर में अपने विभागीय पानी के टैंकरों के माध्यम से ब्रजघाट से गंगाजल लाकर भरे हुए टैंकर आवंटित मन्दिरों के समीप स्थापित कराना सुनिश्चित करेंगें। जिससे मन्दिर आने वाले श्रद्धालु वहीं से गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सके, मन्दिर के आस-पास अनावश्यक भीड़ एकत्र न होने पाये तथा कोविड-19 के प्रसार को नियन्त्रित रखा जा सके। सभी श्रद्धालु भी इस दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल यथा- दो गज दूरी, फेस कवर ,मास्क का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगें।

Exit mobile version