जतिन शर्मा ने किया हापुड़ का नाम रोशन,आईआईटी जेम में मिलीं 145 वीं रेंक,मिली बंधाईयां


हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद के धौलाना निवासी जतिन शर्मा ने आईआईटी जेम की परीक्षा में 145 रैंक प्राप्त कर आईआईटी दिल्ली में स्थान प्राप्त किया है। जिससे परिजनों का खुशी का ठिकाना ना रहा। गांव में भी सभी परिजनों को बंधाईयां दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के धौलाना के नंदपुर गांव निवासी
मास्टर हरी शंकर शर्मा का पोता व श्रवण शर्मा के पुत्र जतिन शर्मा ने आईआईटी जेम की परीक्षा में 145 रैंक प्राप्त कर आईआईटी दिल्ली में स्थान प्राप्त कर हापुड़ का नाम रोशन किया।
आईआईटी जेम(IIT JAM) की परीक्षा उन छात्र,छात्राओं के लिए आईआईटी में जाने का सुनहरा अवसर है, जो की 12 वी के बाद IIT JEE में असफल रहे या किसी कारण से आईआईटी में जाने की आस छोड़ चुके है। दरअसल इस परीक्षा की जानकारी आम तौर पर छात्रों को नहीं हो पाती।यह परीक्षा स्नातक स्तर के छात्र के लिए है जो की 7 अलग – अलग विषयों में आयोजित कराई जाती है।जिसमे गणित,भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक,बायोटेक्नोलॉजी और भूगर्भ शास्त्र(जियोलॉजी) जैसे विषय शामिल है।
जतिन की दादी कांति देवी का खुशी का ठिकाना नहीं रहा ,क्योंकि पोते ने अपने स्वर्गीय दादा जी के रास्ते पर चलकर मेहनत की दादा जी बहुत मेहनती थे।
मम्मी बबिता भी यही कहती थी कि अपने दादा जी का नाम करना उनके अपूर्ण कार्य पूरे करना दादा जी 1983 में ही अल्प आयु में छोड़कर चले गए थे छोटे से गांव से निकला सितारा देश में प्रथम स्थान रखने वाले संस्थान आईआईटी दिल्ली में स्थान पाया है। सभी गांववासियों ने परिजनों को बंधाईयां दी।

Exit mobile version