छत से गिरकर हुई फैक्ट्री कर्मचारी की मौत के मामलें में बेटी ने लगाया फैक्ट्री मालिक पर हत्या का आरोप
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के चंडी मंदिर के पास स्थित एक फैक्टरी के मालिक व कुछ लोगों पर कार्यरत मजदूर को मारकर फैक्टरी की छत से नीचे फेंकने का आरोप लगा है। इस संबंध में मजदूर की पुत्री ने एसपी से मामले की शिकायत की है।
उत्तराखंड राज्य जिला अल्मोड़ा के गांव नैकिना निवासी नेहा ने बताया कि उनके पिता पिछले 35 वर्षों से पिलखुवा स्थित चंडी मंदिर के पास एक फैक्टरी में मजदूरी का कार्य करते थे। पिता ने फैक्टरी में कुछ लोगों द्वारा गलत काम करने के चलते फैक्टरी मालिक से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है की बात फोन पर उनसे कही थी। उनके पिता फैक्टरी में स्थित एक कमरे में रहते थे कुछ लड़के भी यहां रहते थे।
इसके बाद उनके पिता फैक्टरी का कमरा छोड़कर चंडी मंदिर के पास स्थित
एक मोहल्ले में किराये पर रहने लगे। 18 अक्तूबर को फैक्टरी मालिक उनके पिता को फैक्टरी में ले गया था। आरोप है कि 11 दिसंबर की देर रात फैक्टरी मालिक व कुछ लोगों ने पीट कर उनके पिता को फैक्टरी की छत से नीचे फेंक दिया था। आरोप है कि बिना अनुमति के फैक्टरी मालिक व अन्य लोगों ने पंचनामे पर हस्ताक्षर कर उनके पिता का पोस्टमॉर्टम भी करा दिया था। इसके बाद उन्होंने परिजनों के साथ फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो उनके पिता की नीचे गिरने की फुटेज मिली। इसमें साफ दिखाई दे रहा था कि नीचे फेंकने से पहले उनके पिता को मारा गया था। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में निष्पक्ष जांचकर नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।