चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा,चार बदमाश गिरफ्तार, माल बरामद



हापुड़। थाना हापुड़ देहात पुलिस व जनपदीय एसओजी टीम ने घटना का अनावरण करते हुए बाद पुलिस मुठभेड 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी के 6 एल0ई0डी टीवी, एक इंडक्शन कुकर, 2 चाकू, 2 तमन्चा, तथा घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल बरामद की।

थाना हापुड़ देहात पुलिस व जनपदीय एसओजी टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए बाद पुलिस मुठभेड 4 शातिर चोरों राहुल पुत्र रतनलाल उर्फ छोटेलाल निवासी मोती कालोनी थाना हापुड , विशाल पुत्र किरनपाल निवासी सिद्धार्थ नगर लज्जापुरी थानाअनुज पुत्र रामप्रवेश निवासी ग्राम भगौट थाना चाँदीनगर जनपद बागपत,गुड्डू पुत्र स्वराज सिंह निवासी ग्राम राजपुर थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद को टियाला अण्डर पास गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी के 6 एल0ई0डी टीवी, एक इंडक्शन कुकर, 2 अवैध चाकू, 2 तमन्चा तथा घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

Exit mobile version