चैकिंग के दौरान वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की पांच इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना कपूरपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग लीडर सहित दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 5 इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि कपूरपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग लीडर सहित दो वाहन चोरों दिल्ली निवासी नन्दू उर्फ नरेन्द्र उर्फ व फईम को दहीरपुर जंगल से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 5 इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि इस गिरोह के 3 सदस्यों को पांच सितम्बर को गिरफ्तार किया जा चुका हैं जिनसे 5 इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद हुई थी एवं गिरोह से अब तक कुल 10 स्कूटी बरामद की जा चुकी है।उन्होंने बताया कि चोरों ने पूछताछ पर बताया कि कम्पनी कायनाटिक ग्रीन के द्वारा ZYPP कम्पनी के साथ टीम लीडर के माध्यम से उक्त स्कूटियो को रायडर के माध्यम से फूड डिलावरी के इस्तेमाल करने के लिये टाई-अप है तथा अभियुक्त ZYPP कम्पनी में टीम लीडर एवं रायडर के पद पर कार्यरत है, जिनके द्वारा अपनी ही कम्पनी के रायडर की स्कूटियों को चोरी कर सस्ते दामो में बेचते थे।