घर से कूड़ा उठाने के लिए प्रत्येक परिवार को देना होगा स्वच्छता शुल्क
हापुड़। जिले के 43 ओडीएफ प्लस गांवों के ग्रामीणों को अब स्वच्छता शुल्क देना होगा। ग्राम पंचायत द्वारा शुल्क का जल्द ही निर्धारित किया जाएगा। निर्धारित किए गए रुपये का प्रत्येक माह गांव के परिवारों को भुगतान करना पड़ेगा। जो साफ-सफाई और निगरानी पर रखे जाने वाले कर्मचारी पर खर्च होगा।
स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण में जिले के 43 गांवों को ओडीएफ प्लस में चयनित हैं। जहां स्वच्छता से जुड़े कार्य के लिए अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। गांवों को कूड़ा, गंदगी, जलभराव और अन्य समस्याओं से मुक्त करने के लिए कार्य किया जा रहा है। सड़क, पानी निकासी, नाली और सफाई के साथ सूखे व गीले कचरे का प्रबंधन कर गांवों को स्वच्छ बनाने की भी योजना बनाई जा रही है। जिला पंचायत राज अधिकारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि ओडीएफ प्लस गांवों में कूड़े का घर-घर उठान करने की व्यवस्था होगी। इसके लिए ग्रामीणों से शुल्क लिया जाएगा जिसे, ग्राम पंचायत तय करेंगी। उन्होंने बताया कि अभियान में एक बार सभी व्यवस्थाएं मुहैया होंगी। कचरे को वर्मी कंपोस्ट के रूप में तैयार कर पंचायत की ओर उसी गांव के किसानों को बेचा भी जाएगा।