हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में आए मासूम भाई बहन को रात में सांप ने काट लिया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार सिंभावली के गांव बक्सर निवासी शाहिद अपनी बेटी इनायत (4), बेटे साहिब (2) व अपनी पत्नी के साथ पिलखुवा क्षेत्र के गांव निडोरी अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। देर रात सोते समय दोनों बच्चों को सर्प ने काट लिया। जिसके चलते तड़प-तडप कर दोनों मासूमों की मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों ने सांप को पकड़ कर बोतल में बंद कर लिया गया है। हादसे को लेकर परिजन में कोहराम मच गया।