ग्राम प्रधानों को शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए डीपीआरओ ने किया प्रेरित

सिम्भावली: हापुड़ जनपद के विकास खण्ड सिम्भावली के ग्राम प्रधानों को आज शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने प्रेरित किया। ग्राम प्रधानों ने अपनी ग्राम पँचायत में शतप्रतिशत टीकाकरण कराने का भरोसा दिया। ग्राम प्रधानों को प्रेरित करने का कार्य विकास खण्ड के ब्लॉक सभागार में किया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पँचायत सतीश शर्मा, स्वास्थ्य विभाग की ओर से
डॉक्टर आनन्द मणि, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक गोपाल राय आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड 19 के बुरे दौर से हम लोग प्रभावित हो चुके हैं। बड़े पैमाने पर जीवन व सम्पत्ति की क्षति हो चुकी है। आगे जीवन व सम्पत्ति की क्षति कोविड से न हो इसके लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम पँचायत में हर व्यक्ति को सुरक्षित रखने के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण करने के लिए प्रधान एक सैनिक की तरह से आगे आएं। सैनिक देश की सुरक्षा अपने जीवन की बाजी लगाकर भी करता है। वैसे ही ग्राम प्रधान अपनी पँचायत को सुरक्षित रखने के लिए शतप्रतिशत टीकाकरण कराएं। ग्राम पंचायतों में संचारी रोगों के जोखिम को कम करने के लिए माइक्रो प्लान के मुताविक प्रभावी कदम उठाएं। डॉ आनन्द मणि ने भी कोविड व संचारी रोगों के जोखिम को कम करने के लिए प्रधानों से प्रभावी कदम उठाने के लिए अनुरोध किया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम प्रधानों से सवाल किया कि क्या कोई ऐसा प्रधान है जिसने अब तक कोविड का टीकाकरण न कराया हो, या उसके परिवार ने टीकाकरण न कराया हो। ऐसा कोई प्रधान नही मिला । सभी ने अपना और अपने परिवार का टीकाकरण करा लिया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि आप ग्राम पंचायत को भी अपना परिवार समझें और उनकी सुरक्षा के लिए सभी का टीकाकरण कराएं। प्रधानों ने शतप्रतिशत टीकाकरण कराने का आश्वासन दिया। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 पर भी जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम प्रधानों से बात की और इसमे अच्छा प्रदर्शन करने पर जोर दिया। ग्राम प्रधानों ने इस अवसर पर पंचायतों में हुए अच्छे कार्यों की जानकारी दी। अपनी समस्याएं भी जिला पंचायत राज अधिकारी के सामने उठाया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रधानों का हौसला बढ़ाया और कहा कि ग्राम प्रधानों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

Exit mobile version