हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित गोपालजी डेरी प्लांट का 7 लाख का दूध चोरी मामलें में कैंटर चालक सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गोपाल जी डेरी प्लांट में 14 जुलाई को अमरोहा निवासी कैंटर चालक जोगेंद्र ने 15 मार्च को दूध लेकर प्लांट पर आया और सिक्योटी गार्ड व विकास से मिलीभगत कर दूध कम देकर अधिक तोड़ करवाकर सात लाख का दूध चोरी कर लिया।मामलें में एफआईआर दर्ज की गई हैंँ