हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर निवासी एक गायक को हापुड़ में हुये एक कार्यक्रम में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि विगत मंगलवार को जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न स्थानों से गायक अपने गीत सुनाने आये थे, जिनमें गढ़मुक्तेश्वर के गायक कुमार शाकिब ने गीत सत्यम शिवम सुन्दरम सुनाकर उपस्थितजनों को मंत्र मुग्ध कर दिया । जिसके लिये उन्हें आयोजन दीप ज्वैलर्स बाबूगढ़ छावनी संचालक तरूण सोनी व दीपक सोनी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान्नित करते हुये भूरी-भूरी प्रशंसा की गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने प्रतिभाग लिया।