गन्ना समिति में हुए सात करोड़ के घोटाले में डीएम ने आदेश पर मंडी सचिव ,बैंक मैनेजर, लेखाकार सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज

गन्ना समिति में हुए सात करोड़ के घोटाले में डीएम ने आदेश पर मंडी सचिव ,बैंक मैनेजर, लेखाकार सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज

, हापुड़।

हापुड़ की गन्ना समिति में 7 करोड़ 9 लाख 33 हजार 53 रुपये का घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जिला गन्ना अधिकारी ने डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। वहीं विस्तृत जांच रिपोर्ट के लिए एसडीएम अंकित वर्मा के नेतृत्व में चार सदस्य टीम का गठन किया गया है। जोकि 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।

डीएम अभिषेक पांडेय ने आरोपी लेखाकार भरत, उनकी पत्नी और बहन के साथ मंडी समिति के सचिव और आईडीबीआई बैंक के मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही सभी आरोपी सरकारी कर्मचारियों को निलंबित करने के लिए विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। जांच में समिति के बचत खाते से की गई हेराफेरी में बैंक और समिति के अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई है। गन्ना विभाग की जांच टीम ने गढ़ रोड स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा में दो घंटे तक रिकॉर्ड की जांच की। टीम ने सैकड़ों वाउचर एकत्र किए।

डीएम ने बताया कि प्रथम दृष्टया सभी आरोपी इस घोटाले में शामिल पाए गए हैं। मामले की और जांच के लिए एसडीएम की अगुवाई में 4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। यह टीम 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। साथ ही सरकारी कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही होगी।

Exit mobile version