हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक मोहल्ले से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई महिला का शव स्याना रोड स्थित टमाटर के खेत में पड़ा मिला। महिला के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं होने से उसकी गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। महिला के पति द्वारा बृहस्पतिवार को पड़ोसी गांव निवासी दूसरे समुदाय के युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया गया था। महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस के आलाा अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्याना रोड स्थित वेदांता कालेज के निकट कुछ किसान खेतों में काम कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक टमाटर के खेत में महिला का शव पड़ा देखा। महिला का शव देखकर ग्रामीण अचंभित हो गए और उन्होंने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की। महिला की शिनाख्त नगर के एक मोहल्ला निवासी के रुप में हुई। पुलिस ने मृतका के स्वजन को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे मृतका के पति ने उसकी शिनाख्त की। पति ने बताया कि उसकी पत्नी 24 मार्च को घर से स्याना रोड स्थित गांव अल्लाबख्शपुर निवासी मुसायद के टमाटर के खेत में काम करने के लिए गई थी। तभी से वह घर वापस नहीं आई। स्वजन द्वारा उसको काफी तलाश किया गया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इस दौरान एक व्यक्ति ने उसको गांव अल्लाबख्शपुर निवासी सलीम के साथ उसकी पत्नी को देखे होने की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद जब वह सलीम के घर पहुंचा तो सलीम वहां से लापता था। स्वजन से जानकारी करने पर उसके स्वजन ने जानकारी होने से इंकार किया। जिसके बाद पीड़ित ने सलीम के खिलाफ पत्नी के बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं लापता महिला के शव मिलने की सूचना पर सीओ पवन कुमार मौके पर पहुंचे अौर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सीओ पवन कुमार ने बताया कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, महिला दो दिन से लापता थी। महिला के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो स्प्ष्ट हो सकेगा।