हापुड़(अमित मुन्ना)। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखतें हुए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी। अपर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक कर आवश्यक निर्देश दिएं। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रेखा शर्मा को स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में प्राथमिकता के साथ किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती गंभीर रोगियों की सूची प्राप्त करने हेतु आदेश बनाकर अस्पतालों को जारी करें तथा अस्पताल में उपलब्ध बेडो की सूची भी शेयर करें।
उन्होंने अपर जिलाधिकारी से कहा कि प्रत्येक अस्पताल में एक तहसीलदार न्यायिक की तैनाती कर दें और समस्त उप जिला अधिकारी गण अस्पतालों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे। निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक बिना मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता करें कोविड के मरीजों को भर्ती ना करें। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में कोविड संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों को भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जाए। सर्वे व कांटेक्ट प्रेसिंग की गुणवत्ता में वृद्धि की जाए।
उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण के कार्य में फिर से प्रगति लाई जाए।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन में लगे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट निर्वाचन कार्यों के साथ-साथ कोविड-19 के नियमों का भी अनुपालन कराते रहें। प्रत्येक बूथ पर आशाएं व आंगनबाड़ी की तैनाती की जाए जो मतदान करने आए व्यक्तियों का टेंपरेचर तथा सैनिटाइजेशन करेंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कुंभ से लौटे व्यक्तियों की कोविड जांच अवश्य होनी चाहिए। लेखपालों के माध्यम से भी कुंभ से लौटे लोगों का पता लगाया जाए। जनपद में स्थापित सभी पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम सुचारु रुप से क्रियाशील रहे। इसी क्रम में जिला अधिकारी के द्वारा कोविड-19 कंट्रोल रूम/ निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंप्यूटर पर की जा रही फीडिंग के कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने कंट्रोल रूम में रखी पंजिका के रखरखाव पर ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने भी कहा कि कंट्रोल रूम में उपस्थित कर्मचारी गण उचित दूरी बनाकर ही कार्य को संपादित करेंगे तथा मास्क व सैनिटाइजेशन का भी ध्यान रखें। कंट्रोल रूम में आई शिकायतों से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते रहें तथा जनपद में होम क्वारनटाइन में रखे मरीजों का हालचाल भी लेते रहें। एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से मरीजों को उपयोगी जानकारी देते रहें।
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home