हापुड़ (अमित अग्रवाल)।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने गुरुवार को जनपद में कॉफी, मयोनीज, , सत्तू आटा, ,मूमफली पट्टी, घी, इनफैन्ट मिल्क पाउडर, चिक्की, तन्दूरी साँस सहित 12 खाघ पर्दोथों के नमूने भरकर जांच को भेजें।
सहायक खाघ आयुक्त महेन्द्र श्रीवास्तव व मुख्य खाघ सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए zomato Hyper Pure Pvt Ltd गालन्द हापुड पर काँफी, मयोनीज, नमकीन, सत्तू आटा, मखाना,मूमफली पट्टी, घी, इनफैन्ट मिल्क पाउडर, चिक्की, तन्दूरी साँस, औरगैनिक राँगी, फलाहारी नमकीन का एक-एक नमूना सहित 12 नमूनें संग्रहित किए।
उन्होंने बताया कि सभी नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।