हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने किशोर को खेत में ले जाकर कुकर्म किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार देर रात को गांव बड़ौदा हिन्दवान निवासी अरविंद ने किशोर के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित परिजन की तहरीर पर पुलिस ने अरविंद को नामजद करके मुकदमा दर्ज किया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।