कासगंज में 23 लोगों की मौत के बाद हापुड़ पुलिस ने श्रद्धालुओं को ट्रैक्टर ट्रॉली से उतारा, एसपी ने की अपील
हापुड़। कासगंज में ट्रेक्टर ट्राली पलटनें से हुई 23 लोगों की मौत के बाद हापुड़ पुलिस ने भी श्रद्धालुओं को जागरूक करते हुए श्रद्धालुओं को ट्रैक्टर ट्रॉली से उतारकर ट्रैक्टर ट्रॉली में यात्रा न करने के निर्देश दिए हैं।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिला कासगंज में हुई सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत शनिवार को यातायात व समस्त थाना पुलिस को श्रद्धालुओं द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली में यात्रा न करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक कर उन्हें निजी वाहन, बस आदि से उनके गंतव्य को भेजा। उन्होंने जिले की जनता व श्रद्धालुओं से ट्रैक्टर ट्रॉली में यात्रा न करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली से हादसे बढ़ रहे हैं। कार्तिक मेले के दौरान भी काफी संख्या में श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर आए थे। उस दौरान भी श्रद्धालुओं से अपील की गई थी।
यातायात प्रभारी उपदेश कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर जिले भर में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार श्रद्धालुओं को रोका गया। वहीं, उन्हें हिदायत देकर निजी वाहन व बस आदि में यात्रा करने की अपील की गई। एसपी के आदेश पर जिले भर में यह अभियान अब आगे भी जारी रहेगा। .